---Advertisement---

SSC CHSL Result 2024, Check Tier 1 Result, Cut off Marks, Merit List PDF @ssc.nic.in

By Rohit Kumar

Updated on:

SSC CHSL Tier 1 Result 2024
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SSC CHSL Result 2024: SSC उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी आने जारी है, जो भी परीक्षार्थी SSC CHSL Tier 1 परीक्षा मे भाग लिए है उनका अब इंतजार खतम होने जा रहा है, क्योंकि बहुत ही जल्द SSC परिणाम जारी करने जा रहा है, SSC की तरफ से रिजल्ट जारी करने की सारी तैयारी कर ली गई है

और बहुत ही जल्द आधिकारिक वेबसाईट पर प्रसारित कर दिया जाएगा, सभी परीक्षार्थी रिजल्ट घोषित होने के बाद अपना परिणाम आसानी से देख पाएंगे, क्योंकि हमने इस लेख मे रिजल्ट चेक करने से जुड़ी सभी जानकारी पर विस्तार से चर्चा किया है,

यदि आप भी SSC CHSL Tier 1 परीक्षा मे भाग लिए थे तो ये लेख आपके काम का होने वाला है, आपकी जानकारी के लिए बता दें की देश भर मे कई केंद्रों पर 1 जुलाई से 11 जुलाई तक परीक्षा को आयोजित किया गया था, जो की परीक्षार्थी को विभिन्न पालि मे बाँटा गया था ।

SSC CHSL Result 2024

SSC उम्मीदवारों को रिजल्ट देखने हेतु नए वेबसाईट ssc.gov.in पर जाना होगा, तभी रिजल्ट की गणना की जा सकती है। SSC CHSL Tier 1 का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया गया है, पर अगस्त के लास्ट सप्ताह या फिर सितंबर के पहली सप्ताह मे रिजल्ट जारी किया जा सकता है, और रिजल्ट के तुरंत बाढ ही कट ऑफ लिस्ट जारी किया जाएगा, तब तक परीक्षार्थी को ऑफिसियल वेबसाईट पर निरंतर जांच करते रहना चाहिए

परीक्षासंयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल टियर 1)
भर्ती प्राधिकरणकर्मचारी चयन आयोग
पोस्टनिम्न श्रेणी क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सचिवालय सहायक (जेएसए), डाक सहायक (पीए), और डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)
कुल सीट3712
परीक्षा तिथि01 – 11 जुलाई 2024
रिजल्ट डेटअगस्त 2024 (अपेक्षित)

SSC CHSL Tier 1 Result 2024 की मुख्य विशेषताएं

आपकी जानकारी के लिए बता दें की हर वर्ष लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा मे भाग लेते है, जिनमे से कुछ ही उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर पाते है, इस परीक्षा मे भाग लेने हेतु किसी भी बोर्ड से माध्यमिक स्तर की परीक्षा (10+2) मे पास होना अनिवार्य होता है, इस परीक्षा को देश भर मे 3712 पद के लिए विभिन्न केंद्रों पर 1 जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजित किया गया था,

जिसका परिणाम आने का इंतजार सभी उम्मीदवार कर रहे है, हालांकि 18 जुलाई को ही अनंतिम उत्तर कुंजी (Answer key) जारी कर दिया गया था और परिक्षार्थी को 23 जिलाई तक आपती दर्ज करने का मौका भी दिया गया था, जिसमे की 100 रुपये प्रति प्रश्न भुगतान करना अनिवार्य था

SSC CHSL रिजल्ट में दी गई जानकारी

जब SCC के द्वारा रिजल्ट की घोषणा की जाती है तो परीक्षार्थी को रिजल्ट देखते समय निम्न पहलू को जाँचना अनिवार्य होता है, जो की नीचे बताई गई है ।

  • अभ्यर्थी का नाम
  • अभ्यर्थी की फोटो
  • परीक्षा का नाम
  • परीक्षा केंद्र
  • प्राप्त अंक
  • रैंक एवम श्रेणी
  • रोल नंबर इत्यादि।

SSC CHSL परीक्षा का आयोजन

जैसा की आप जानते है की SSC के द्वारा यह परीक्षा अलग अलग केंद्रों पर 1 जुलाई से 11 जुलाई तक आयोजित किया गया था, जिसमे की लाखों परीक्षार्थी भाग लिए था, उन सभी परीक्षार्थी के मन मे एक ही सवाल उठा रहा है की आखिर कब SSC CHSL Tier 1 Result 2024 जारी किया जाएगा,

परीक्षा की रिजल्ट तो बहुत ही जल्द जारी होने वाला है, क्योंकि SSC ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है, रिजल्ट जारी होने पर सभी उम्मीदवार SCC के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है इसके साथ ही अपना कट ऑफ लिस्ट मे अंक को मिल सकते है, यदि परीक्षार्थी का अंक कट ऑफ अंक से अधिक हुआ तो ऐसे मे उम्मीदवार अगले परीक्षा के लिए भागीदार बन सकता है ।

SSC CHSL Tier 1 Result 2024 चेक लिंक

जो भी परीक्षार्थी 1 जुलाई से 11 जुलाई तक संचालित होने वाले परीक्षा मे भाग लिए थे और वे SSC CHSL Tier 1 Result 2024 का इंतजार कर रहे है तो ऐसे मे परीक्षार्थी यहाँ पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है, क्योंकि यहाँ पर उनके लिए आधिकारिक लिंक दिया गया है, रिजल्ट जारी होने के तुरंत बाद ही लिंक को ऐक्टिव कर दिया जाएगा,

जिससे की परीक्षार्थी को रिजल्ट देखने मे कोई परेशानी ना हो, रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार को केवल SSC लॉगिन क्रेडेंशियल करना होगा, इसके अलावा रिजल्ट को देखने के लिए विस्तार से जानकारी नीचे बताई गई है ।

SSC CHSL Tier 1 Result 2024 कैसे जांचें?

रिजल्ट देखना बहुत ही आसान है केवल नीचे बताए गए सारे स्टेप को प्रोपर तरीके से फॉलो करना होगा, तभी रिजल्ट देख पाएंगे

  • SSC CHSL Tier 1 Result रिजल्ट देखने हेतु सबसे पहले SSC के नए आधिकारिक वेबसाईट https://ssc.gov.in/ पर जाना होगा
  • फिर होम पेज पर CHSL Tier 1 Result का लिंक ढूंढना होगा
  • लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर रोल नंबर और जन्म तिथि जैसी सभी जानकारी को भरना होगा
  • और अंत मे सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करते ही आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखने लगेगा, जिसे चाहे तो आप डाउनलोड भी कर सकते है,

SSC CHSL Tier 1 कट ऑफ मार्क्स (Cut Off Marks) 2024

SSC CHSL Tier 1 का कट ऑफ मार्क्स अभी तक पेश नहीं किया गया है, क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद ही कट ऑफ मार्क घोषित किया जाता है, रिजल्ट अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा, और तभी कट ऑफ मार्क्स भी पेश किया जाएगा,

जिन भी परीक्षार्थी का अंक कट ऑफ अंक से कम होगा उन्हे अगले चरण के परीक्षा मे भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन वहीं जिनका रिजल्ट कट ऑफ मार्क्स से अधिक होगा वह परीक्षार्थी SSC CHSL Tier 2 के लिए भागीदार होगा।

पिछले वर्ष की कट ऑफ मार्क्स से आप अंदाजा लगा सकते है और उसका गणना भी कर सकते है, पिछले साल का कट ऑफ लिस्ट सभी श्रेणियों का निम्न प्रकार से दर्शाया गया है ।

CategoryCut Off (Expected)
UR145-155
SC130-135
ST118-125
EWS145-150
OBC145-152
Ex-servicemen100-107
OH125-131
VH131-138
HH94-100
PwD113-120

SSC CHSL उत्तर कुंजी (Answer Key) 2024

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा उतर पुष्टिका (Answer Key) जारी कर दी गई ताकि सभी परीक्षार्थी अपने प्रश्नों का सही और गलत उतर का गणना कर सके, और रिजल्ट जारी होने से पहले ही अपने अंक का अनुमान लगा सके, Answer Key को डाउनलोड करने के लिए भी आपको आधिकारिक वेबसाईट पर ही जाना होगा,

जो की हमने ऊपर के पंक्ति मे बताया है, Answer Key उम्मीदवारों को रिजल्ट से पूर्व अंक कितने आएंगे इसके समझ को दर्शाता है, और एक संतुष्टि का भाव व्यक्त करता है, इसलिए अभी तक आपने अपना रिजल्ट का उन्मूलन Answer Key से नहीं किया है तो जल्द ही कर ले

SSC CHSL Tier 1 योग्यता अंक

SSC CHSL Tier 1 परीक्षा मे पास होने के लिए सभी श्रेणियों के लिए अलग – अलग अंक लाने होते है, और जो भी परीक्षार्थी SSC द्वारा तैय कीये गए अंक से कम अंक प्राप्त करता है उसे परीक्षा के अगले चरण मे नहीं भेजा जाता है, अनारक्षित (UR) श्रेणी के लिए 30%, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (OBC और EWS) श्रेणी के लिए 25% अंक लाना अनिवार्य होता है जबकि अन्य श्रेणी के लिए 20% मार्क्स लाना होता है, जिसे आप नीचे दिए गए सारणी मे भी देखकर समझ सकते है ।

CategoryQualifying Marks
UR30%
OBC/EWS25%
Other Categories20%

SSC CHSL मेरिट सूची 2024

SSC CHSL Tier 1 Result जारी होने होने के बाद ही मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा, जो की परीक्षार्थी को  पोस्ट वरीयता और नौकरी विभाग का चयन करने का मौका डेटा है, मेरिट लिस्ट के आधार पर ही उम्मीदवार को पोस्ट का चयन कर सकते है, मेरिट लिस्ट भी SCC के वेबसाईट पर ही जारी किया जाएगा, ]

SCC की तीन चरण टियर 1, टियर 2 और टियर 3 को सफलतापूर्वक पास करने के बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी, और दोनों चरण पास करने वाले परीक्षार्थी को तीसरे चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

FAQ: SSC CHSL Tier 1 Result 2024

SSC CHSL Tier 1 परीक्षा कब आयोजित की गई थी?

SSC CHSL Tier 1 की परीक्षा 1 जुलाई से 11 जुलाई तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था

SSC CHSL Tier 1 Result 2024 कब घोषित होगा?

SSC CHSL Tier 1 Result 2024 अगस्त 2024 के अंतिम सप्ताह मे या फिर सितंबर के महीने मे जारी किया जाएगा।

SSC CHSL Tier 1 Result 2024 कहां चेक करें?

SSC CHSL Tier 1 रिजल्ट चेक करने के लिए आपको SCC के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा, जिसका वर्णन हमने विस्तार से किया है ।

SSC CHSL Tier 1 2024 Cut Off क्या है?

SSC CHSL Tier 1 2024 Cut Off अभी तक जारी नहीं किया गया है, लेकिन पिछले साल के कट ऑफ से आप अंदाजा लगा सकते है, जो की ऊपर मे बताया गया है ।

SSC CHSL Exam 2024 के बाद क्या करें?

SSC CHSL परीक्षा के बाद आप अगले चरण टियर 2 की तैयारी कर सकते है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rohit Kumar

I Am Rohit Kumar, I'm Full Time Content Creator. Currently I am a Blogger and Content Creator at khabrebazarki.in website. I have 6+ Years Experience in Blogging And Content Creation in Various Fields Like Sarkari Jobs, Sarkari Result, Govt Yojana Career News & Exam Updates.

---Advertisement---

Related Post

1 thought on “SSC CHSL Result 2024, Check Tier 1 Result, Cut off Marks, Merit List PDF @ssc.nic.in”

Leave a Comment